अयोध्या : मामला धर्म क्षेत्र राम नगरी के थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र से जुड़ा है पीड़ित अधिवक्ता रुद्रेश ने हमारे व्युरो से बात करते हुए बताया कि उन्हे थाने की पुलिस द्वारा उन्हे एक पारिवारिक मामले मे उनका पक्ष जानने के लिए बुलाया था लेकिन वहाँ पहुँचने पर पहले से अपनी मानसिकता को प्रभावित कर चुके दरोगा देवेंद्र द्वारा पीड़ित से अभद्रता से बात की जाने लगी पीड़ित द्वारा जब अवगत कराया गया कि वह एसोशियेशन अयोध्या से जुड़े है अधिवक्ता को माँ - बहन की अश्लिल गालियाँ देते हुए कहा कि ऐसे बार एसोशियेशन बहुत देखें है बहुत अध्यक्ष, मंत्री अधिवक्ता मेरे सामने आये और चले गये उन्हे मैं यौन अंगो का बाल समझता हूँ
दरोगा द्वारा लगातार पीड़ित को अश्लिल गालियाँ व अभद्रता कर सार्वजनिक तौर पर थाने के कर्मचारियों के सामने बेज्जत किया गया, पीड़ित द्वारा बताया गया कि इतना बुरा बर्ताव मैंने पहले भी सुना था लेकिन मुझे भरोसा नही था लेकिन इस क्रूरतापूर्ण व्यवहार से मैं बहुत सदमे मे हूँ और बोलने की क्षमता नही जुटा पा रहा हूँ मौजूदा समय मे जिले के पुलिस कप्तान राजकरण नैय्यर है इसके पहले फोटोबाज एसएसपी मुनिराज के कार्य काल मे दरोगाई शासन पुलिसिया अपराध और उनका तांडव चरम पर था योगी सरकार की अपराधो पर जीरो टॉलरेंस की छवि को खत्म करने की कसम खाने वाली अयोध्या पुलिस के जिम्मेदार मामले मे अब क्या करेंगे देखना बाकी है पीड़ित के अनुसार वह मामले को बार एसोशियेशन की आम बैठक मे रखेंगे साथ ही अधिवक्ताओं साथियों के साथ एसएसपी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे