उज्ज्वला योजना की लाभार्थी के घर पहुँचे PM MODI , Google पर मीरा सर्च करने लगे लोग

Thejournalist
0

अयोध्या :जनपद मे उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा व उसके पति सूरज के घर पहुंच प्रधानमंत्री ने पी गरमा गरम चाय जिसके बाद लोग जानने का प्रयास करने लगे कि कौन है वो परिवार जिससे उसके घर मिलने पहुँचे थे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम ने तेज ठंड का हवाला दिया मीरा से कहा चाय मिलेगी क्या ? चाय पीने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा चाय तो बहुत अच्छी है बस चाय में मीठा ज्यादा है, सूरज और मीरा को चाय पिलाने के लिए धन्यवाद दिया ,मीरा से उनके तीनों बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी प्रधानमंत्री मोदी ने बात की, सूरज और मीरा के अनुसार खुद पर अभी तक नहीं हो रहा विश्वास कि मेरे घर भी आ सकते है प्रधानमंत्री मोदी ,सूरज ने घर मे कहा, अभी भी मुझे लगता है ऐसा कि मैंने सपना देखा है

 मुझ गरीब के घर आकर प्रधानमंत्री मोदी ने जाति पाति और ऊंच नीच की बात करने वाले नेताओं को आईना दिखाया है मीरा और सूरज के पड़ोसियों  प्रधानमंत्री के इस कार्य से  हम सब हुए है कायल और माझी संप्रदाय के एक युवक ने कहा त्रेता काल में हमारे समुदाय से जुड़े केवट ने भगवान राम को नदी पार कराया था और हम अपने समुदाय की तरफ से वचन देते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी को एक बार फिर से 2024 पार कराएंगे , मीरा और सूरज के घर के मुखिया 75 वर्षीय धनीराम माझी से प्रधानमंत्री ने आशीर्वाद लिया था धनीराम माझी भी PM मोदी को देखकर व मिलकर गदगद दिखे स्थानीय अन्य दो बच्चों से भी मीरा के घर से निकलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने बात की ,कागज पे कलम से बच्चों ने हाथ से बनाया हुआ राम मंदिर मॉडल भी पीएम मोदी को दिखाया जिसे देखकर प्रधानमंत्री ने बच्चों की प्रसंसा की

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();