अयोध्या : मामला जनपद के देवकाली से बेनीगंज पर स्थित कृष्णा नगर कालोनी के फेस -2 से जुड़ा है जहां मुख्य मार्ग पर एक अंग्रेजी शराब का ठेका शाहजहाँपुर के नाम पर खुला हुआ है इसके सामने सूर्या हॉस्पिटल , 50 कदम की दूरी पर ब्लू वेल्स कालेज ,लाइब्रेरी और रमन गेस्टहाऊस मौजूद है इन स्थानों बच्चे, बुजुर्ग व बीमार लोग आते रहते है, सड़को पर अधिकतर शराबी व आसमाजिक तत्व शराब पीकर कोई न कोई बवाल, मार पीट व गाली गलौच करते रहते है , जिससे पास के स्कूल व लाइब्रेरी मे पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा असर पड़ता है जिसके लिए मोहल्लावासियों ने जिलाधिकारी एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कई बार ज्ञापन भी दिया गया, किन्तु आत्म ज्ञानी जिलाधिकारी ने हर मामले की तरह इसे भी ईश्वर की मर्जी पर छोड़ दिया ताकि माफिया का मनोबल सातवे आसमान पर रहे , जिस कारण कोई कार्यवाही के आदेश नही दिये गये
पीड़ित आयुष पुत्र बृजेश कुमार निवासी कृष्णा नगर कालोनी ने हमारे व्युरो को बात करते हुए बताया कि पीड़ित के घर के पास अंग्रेजी शराब की दुकान जहाँ गली में आये दिन कुछ हुडदंगी बैठकर शराब पीते है तथा आने जाने वाले लोगो के साथ बदसलूकी करते हुए शराब की बोतले इधर उधर फेक कर लोगों को परेशान करते हैं घटना 4 जुलाई तकरीबन 10 बजे रात्रि को वह अपने वाहन से घर जा रहा था तभी ठेके के पास रास्ते में खड़े 2,3 युवक आने-जाने का रास्ता रोका हुआ था ,पीड़ित ने हार्न बजाया हटने को बोला तो नशे में धुत दबंग पीड़ित को गाली गलौच देने लगे, पहले से सुनियोजित योजना के तहत आये दबंगो ने पीड़ित के गाड़ी से उतरने पर लात जूता, तथा लाहे के राड से हमला कर दिया पीड़ित अपने को बचाने की गुहार लगाया तो मोहल्ले से लोग निकल कर आये और पीड़ित का एक मित्र दौड़कर आया तो सभी दबंग पीड़ित को छोड़कर उसके मित्र विश्वजीत सिंह पर टूट पड़े तथा राड से जान लेवा हमला कर खोपड़ियां फोड़ दिया चोटहिल तड़फते हुए वही जमीन गिर गया , जिसे मोहल्लावासियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जिससे उसकी जान बची, पीड़ित को अंदेशा है की शराब माफिया का विरोध करने पर सुनियोजित तरीके से माफिया के गुर्गों ने उन पर हमला किया है साथ ही फर्जी SC/ST एक्ट लगाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जो समाज मे डर फैला रहा है