दरभंगा : मामला बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र की हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के धरमपुर गांव के चिरियारी तेलिया पोखर स्थित श्मशान की भूमि पर रविवार की रात मुगल व मुस्लिम के लोगों ने महादलित परिवार के 62 वर्षीय बुजुर्ग श्री कांत पासवान के शव के साथ मानवता विरोधी व्यवहार किया है, दैनिक समाचार पत्र दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार मृत शरीर को लाठी डंडो से पीटा गया, इसके साथ ही शव पर मूत्र कर मानवता को शर्मसार करने वाली घृणित हरकत भी समुदाय द्वारा की गई इसके अलावा पुलिस की अनुमति से शव के शव के दाह के दौरान खंबे से ट्रांसफार्मर को गिरा कर बिजली भी काट दी गई, श्मशान पर पहुंचे पुलिसकर्मियों व स्थानीय पीड़ित परिवार के साथ मुगलो द्वारा मारपीट भी की गई साथ ही क्रूरता दिखाते हुए 6 घरों पर हमले कर भारी नुकसान पहुचाया गया, स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए देर रात पहुंचे डीएम राजीव रौशन व एसएसपी अवकाश कुमार की गाड़ियों मे भी पत्थर बाजी कर तोड़ फोड़ की गई, मुस्लिम समुदाय की ओर से हुई आपराधिक घटना व मारपीट में 6 पुलिसकर्मी सहित 12 लोग जख्मी हो गए , गाँव के मुखिया की एक साइकिल व दो घरों में मुगलो ने आग लगा दी गई रात करीब 12 बजे भारी पुलिस बल की सुरक्षा मे मृतक के शव का दाह-संस्कार किया गया, पुलिस के अनुसार अब गाँव मे स्थिति नियंत्रण में है मृतक के छोटे बेटे लक्ष्मण पासवान ने बताया कि उनके पिता कैंसर पीड़ित थे पिता श्री कांत (पासी) पासवान का रविवार की देर शाम निधन हो गया, समाज के लोग व परिजन शव के दाह के लिए शाम को श्मशान गए थे शव को जलाने के लिए गड्डा भी खोद लिया गया, इसी बीच मुस्लिम कौम के कुछ लोगों
ने उसे अपनी जमीन बता वहां शव जलाने से इंकार किया और शव लेकर जाने के लिए धमकाया, विवाद बढ़ता देख मुखिया अजय कुमार झा व कमतौल थाने के पुलिस निरीक्षक योगेंद्र रविदास कागजातों की पड़ताल व आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद उन लोगों को दाह संस्कार करने के लिए शोकाकुल परिवार को कहा जिसके बाद ग्रामीण दाह संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए, उसी दौरान विरोध करने वाले मुस्लिमो ने ने तांडव मचाना शुरू कर दिया कुछ उपद्रवियों ने गांव में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली काट कर ट्रांसफार्मर को जमीन पर गिरा दिया और गांव में अंधेरा कर दिया, और हिंदू भीड़ पर हमला कर दिया अंधेरा होने से श्मशान स्थल पर रखे शव को पीटा गया और मूत्र किया गया, मुखिया अजय कुमार झा की बुलेट बाइक एवं दो साइकिल सहित ग्रामीण राहुल महतो, अरुण महतो के घरों में आग लगा दी गई, हरिहरपुर पंचायत के मुखिया ने कहा कि रविवार को श्रीकांत का निधन हो गया था उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को श्मशान लाया गया ,जहां मृतक के शव के साथ मानवता को शर्म शार करने वाली घटना की गई