अयोध्या:मामला जनपद के थाना रामजन्मभूमि के धाम क्षेत्र के यलोजोन में स्थित हनुमानगढ़ी के एक कमरे में मिले शव का है हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर भीख मांगने वाले भगवान दास ने कमरा किराये पर लिया था जिसमे यह खून से सनी लाश बरामद हुई है कमरे में बाहर से ताला बंद था दुर्गंध फैलने के बाद आसपास के नागरिको ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला
ताला तोड़ने से पहले फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया था जिनकी मौजूदगी में कमरे के बाहर लगा ताला तोड़ा गया, बताया जा रहा है कि किरायेदार भगवानदास के साथ ही मृतक अधेड़ भी कमरे में रह रहा था , पुलिस किरायेदार भगवान दास की तलाश मे जुट गई है साथ ही मृतक की भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है ,पुलिस टीम विस्तृत जांच मे जुटी है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, महाकाल सेवा संस्थान के सयोजक अनिल कुमार चौहान ने हमारे व्युरो को बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके पास पुलिस विभाग से फोन आया कि एक कमरे मे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है उनके सहयोगियों द्वारा महाकाल सेवा संस्थान की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा द्वारा शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुँचाया गया पुलिस द्वारा बताया गया कि लगभग 72 घंटे तक शव को यही रखा जायेगा