प्रदेश : विभित्स् घटना झारखंड प्रदेश मे गढ़वा के सोनवर्षा इलाके की है, जिसमें आशिक की हवस में आकर एक ख़ातून ने अपने दामाद के साथ मिलकर अपने शौहर मुस्लिम अंसारी को ही बेरहमी से मार डाला, मुस्लिम की बीवी जुलेखा बीवी और दामाद नाजिर अंसारी ने शव को छिपाने की कोशिश भी बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है इस क्रूर हत्याकांड के खुलासे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है
दोनों आशिको ने मिलकर इस हत्या को छिपाने की बखूबी कोशिश की ,सबूतों को भी ठिकाने लगाने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय पुलिस ने आखिरकार हत्यारों को पकड़ लिया है पुलिस अधिकारी प्रमोद केसरी के मीडिया को बताया कि मुस्लिम अंसारी और नाजिर अंसारी बंगलोर में एक ही साथ काम वगैरह करते थे जिससे जान-पहचान की वजह से नाजिर कभी कभी मुस्लिम अंसारी के घर भी आने-जाने लगा, जहाँ उसका अवैध शारीरिक संबंध मुस्लिम अंसारी की बेग़म जुलेखा बीबी से हो गया, बीबी के अवैध संबंधों की भनक मुस्लिम अंसारी को लगी तो शौहर- बेगम के बीच अक्सर झगड़े होने लगे, इससे परेशान जुलेखा ने एक खतरनाक साजिश रची उसने अपने शौहर मुस्लिम अंसारी से कहा कि अगर उसे उसे नाजिर के साथ उसके संबंधों पर शकों सुबह है तो वह अपनी बेटी का निकाह नाजिर अंसारी से कर दे, जुलेखा बीवी अपने आशिक नाजिर के साथ बेटी के साथ निकाह की आड़ में नाजिर के साथ अपने अवैध संबंधों को जारी रखना चाहती थी ,मुस्लिम अंसारी अपनी बेगम जुलेखा की इस बात को मान गया और नाजिर अंसारी से अपनी बेटी का निकाह कर दिया, बेटी से निकाह के बाद भी जुलेखा बीबी और उसके आशिक नाजिर का इश्क चढ़ता गया ,अब रिश्तों की आड़ में इसे खुलकर इश्क का कलमा पढ़ने लगे ,मुस्लिम अंसारी को जब इनकी रंगरलियो से मुखातिब हुआ तो वह परेशान हुआ कि बेटी से निकाह के बाद भी दोनों के बीच अवैध रिश्ते लगातार जारी हैं तो वह नाराज़ हुआ और दोनो शौहर - बेगम मे काफी झगड़े हुए इसके बाद जुलेखा बीबी ने अपने कथित तौर पर दामाद ,आशिक नाजिर के साथ मिलकर शौहर मुस्लिम अंसारी को इश्क के रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, सुनियोजित तरीके से 25 मार्च की रात जुलेखा बीबी ने अपने आशिक नाजिर के मिलकर अपने शौहर मुस्लिम अंसारी को कुल्हाड़ी से टुकड़ों मे काटकर नृशंस हत्या कर दी, इसके बाद दोनों ने लाश को छिपाने के लिए भी योजना बनाई लेकिन डर की वजह से बाद में शौहर मुस्लिम अंसारी की लाश को दोनों ने एक खेत में फेंक दिया ,इसके बाद पुलिस को ग्रामीणों की मदद से लाश मिलने की जानकारी मिली जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बेटी का निकाह करने से पहले ही जुलेखा बीवी और नाजिर अंसारी के बीच नाजायज शारीरिक संबंध रहे हैं, पुलिस ने बारीकी से जाँच शुरू की तो उसे कई अहम चौकाने वाले सबूत मिले, जिसके बाद दोनों आशिको को हिरासत में लेकर कठोर पूछताछ की गई तो प्रेमियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया