हाइड्रोसील के आपरेशन की जगह मनका यादव की कर दी नसबंदी, पत्रकार ने तेजस्वी से पूछे सवाल तो खफा आरजेडी

Thejournalist
0

 

बिहार : कैमूर जिले में एक विचित्र मामला प्रकाश मे आया है ,यहां एक नौयुवक अस्पताल हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गया था लेकिन डॉक्टर ने वहां पर उसकी नसबंदी कर दी ऐसा पीड़ित व उसके परिवार का आरोप है इसके बाद युवक और उसका परिवार काफी परेशान हो गया है युवक नसबंदी के बाद अपने वैवाहिक भविष्य के लिए बहुत चिंतित है कि अब उसकी शादी कैसे होगी. कैसे वह पिता बनेगा, मामला बिहार के कैमूर जनपद के चैनपुर थाना क्षेत्र स्वास्थ्य केंद्र का है. बताया जा रहा है यहां एक युवक मनका यादव हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नसबंदी कर दी , पीड़ित युवक मनका यादव के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का हाइड्रोसील बढ़ा हुआ था जिससे उसे परेशानी हो रही थी, इसके बाद वह सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कराने गए थे. लेकिन डॉक्टर ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने की जगह नसबंदी कर दिया और कहा कि नसबंदी कर दिए हैं अगर पैसे हैं तो हाइड्रोसील का किसी प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करवा लो इतना सुनते ही पीड़ित व परिवारीजनों के होश फाख्ता हो गए, वहीं डॉ राजनारायण ने पूरे मामले में कहा है कि आरोप गलत हैं और झूठे हैं, युवक ने ख़ुद नसबंदी करने को कहा था वह कई बार आया और हमारे पास समय नही था, उनके और उसके परिजनों के बार बार अनुरोध पर समय निकालकर उसका ऑपरेशन किया गया है युवक को जानकारी देकर ही नसबंदी की गई है ,इधर मामला सामने आने के बाद अब चैनपुर के एमआईएस डॉ सुनील ने बताया कि इस संबंध में उन्हें शिकायत मिली है मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है , मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चैनपुर के जगरिया गांव के राम दहीन सिंह यादव के बेटे मनका यादव को बड़े समय से हाइड्रोसील की समस्या थी, इसके बाद वह आशा कार्यकर्ता को साथ लेकर चैनपुर अस्पताल पहुंचा यहां उसका बड़े हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया जाना था लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नसबंदी कर दी इस बात की जब जानकारी जब युवक और उसके परिवार को हुई तो उसके होश उड़ गए हैं युवक की अभी शादी भी नहीं हुई है जिसके बाद अब परिवार को चिंता सता रही है कि उसकी शादी कैसे होगी हैरान करने वाला यह मामला फरवरी महीने का है आरोपो की जांच जारी है इसी बीच पत्रकार ने बिहार के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को ट्वीट कर इस मामले मे स्वास्थ्य की लापरवाही के लिए सरकार को घेरने का प्रयास किया है 


पत्रकार मनीष कश्यप ने ट्वीट (Twitter) कर सवाल किया कि ~

 बिहार के आदरणीय स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव जी इनका नाम मुनक यादव है और आपका स्वास्थ्य विभाग ने इनका जिंदगी बर्बाद कर दिया।। हॉस्पिटल में गए थे हाइड्रोसिल का इलाज कराने डॉक्टरों ने कर दिया नसबंदी।। 


स्वास्थ्य विभाग और दूसरे प्रकार के विभाग तथा भ्रष्टाचार पर चर्चा ना हो और आगे से कोई पत्रकार वीडियो ना बनाएं इसके लिए आप लोगों ने एक नया तरीका शुरू किया है।। पहले छपरा कांड में किसी बड़े नेता या बड़े पत्रकार पर एफ आई आर ना कर छोटे-छोटे लोगों पर  F.I.R.  हुआ।। अब तमिलनाडु मुद्दे वाले कांड पर पत्रकारों पर  F.I.R.  हुआ।। आपकी सरकार दिखाना चाहती है कि अगर कोई हमारे खिलाफ बोलेगा तो हम उसके ऊपर  F.I.R.  ठोक देंगे।। ऐसे कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता है तेजस्वी यादव जी।।


मुनक यादव का नसबंदी करने वाले डॉक्टर के ऊपर  F.I.R.  हुआ कि नहीं और अगर हुआ तो आपका प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया क्यों नहीं।। क्या इस सवाल का जवाब है आपके पास?


जिससे आरजेडी काफी नाराज हो गई है, इन दिनों बिहार सरकार तमिलनाडु मे बिहार के लोगों पर हुये नक्सल भेद और भाषा के आधार पर हमलों मे लीपापोती करने को लेकर भी निशाने पर है पिछले कुछ माह मे तमिलनाडु के कुछ संगठनो व नेताओ द्वारा बिहार और हिंदी भाषा के खिलाफ घृणा फैलाने और गैर तमिल नागरिकों पर कई हमले हुए है और उन्हे तमिलनाडु छोड़ने को बोला गया था इस ख़बर को प्रकाशित होने से तमिलनाडु सरकार की फजीहत हुई जिस पर  भड़की तमिलनाडु पुलिस ने बिहार के स्थानीय व कई पत्रकारों  पर फ़र्जी एफआईआर भी दर्ज की है तमिलनाडु मे कांग्रेस की सहयोगी सरकार सत्ता मे है और कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार की सत्ताधारी राजद व जदयू भी लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ताल ठोकने की तैयारी मे है जिस कारण तमिलनाडु मे बिहारी मजदूरों पर हुए नक्सली हमलों के मामलों को दबाने की कोशिश की जा रही है और बिहार सरकार निष्क्रिय व सवालों से बचनें का प्रयास कर रही है सत्ता की लालच मे ख़ुद को बिहारी और बिहार का बेटा कहने वाले नितीश कुमार व लालू यादव के पुत्र तेजस्वी का बिहारियों के उपर हुए हमले की आवाज़ दबाने का प्रयास कर यह साबित कर रहे है कि जनता उनके लिए सिर्फ वोट बैंक है, सत्ता ही सबकुछ है बिहार और बिहारी लोग नही

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();