मेरठ : दुर्दांत अपराध उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है जहाँ एक दिल दुखा देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक औरत ने अमीर प्रेमी से निकाह के लिए अपने ही दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और हत्या से पहले मासूम बच्चों के साथ जो घिनौना काम इस ख़ातून ने किया, उससे सुनने वाले लोगों का कलेजा कांप गया है, सुनियोजित तरीके से गुमराह करने के लिए पुलिस को बच्चों के अचानक लापता होने की झूठी कहानी सुनी दी लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उनके होश फाख्ता हो गए, औरत ने अपने अमीर आशिक के साथ मिलकर उसके साथ रहने के लिए इस घृणित घटना को अंजाम दिया था ,घटना मेरठ के खैर नगर गूलर गली की बताई जा रही है जहाँ शाहिद बेग अपनी पत्नी निशा, एक बेटा मेराब बेग और एक बेटी कोनेन बेग के साथ रहता था, शाहिद लाल कुर्ती इलाके में जूतों की दुकान करता है ,बुधवार को निशा ने अपने सौहर शाहिद को फोन करके बताया कि दोनों बच्चे कहीं गुम शुदा हो गए हैं ,इसके बाद शाहिद बेग आनन-फानन में भागता हुआ अपने घर पहुंचा, आसपास के इलाके में पड़ोसियों व सहयोगियों की मदद से बच्चों की तलाश की
लेकिन बच्चों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला सका, इसके बाद शाहिद ने स्थानीय थाने मे जाकर पुलिस में मामले की इत्तेला दी ,दो छोटे बच्चों के अचानक लापता होने पर पुलिस भी तत्काल हरकत में आ गई , और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की मामले की जांच के दौरान पुलिस को शाहिद की पत्नी निशा बेग की बातों पर शक हुआ ,पुलिस ने निशा को थाने पर बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की ,इस दौरान निशा बेग कई बार अपने बयान बदलती रही, इस पर पुलिस का शक और ज्यादा गहरा होता गया और फिर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मानवता विरोधी अपराध की तस्वीर स्पष्ट हो गई सीसीटीवी कैमरे में महिला का उसका आशिक बच्चों को ले जाते हुए दिखा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने गुनाह कुबूल कर लिया, उसने बताया कि इलाके के पूर्व पार्षद सऊद के साथ उसके अवैध शारीरिक संबंध हैं, सऊद की पत्नी कुछ साल पहले उसे छोड़ कर चली गई थी, इसके बाद निशा और सऊद की दोस्ती हुई और इश्क हद से गुजर गया सऊद अमीर और रसूखदार आदमी है, निशा बेग ने पुलिस को बताया कि वे दोनों प्रेमी निकाह करना चाहते हैं,इसलिए बच्चों को रास्ते से हटाने की साजिश की और इल्ज़ाम शौहर शाहिद पर लगाना चाहती थी , हत्या की आरोपित निशा बेग ने बताया कि उसमे पहले बच्चों के हाथ पैर बांध कर उन्हें कई घंटो तक बेड में बंद कर दिया, साँस फूलने पर जब दोनों मासूमों बच्चों की हालत बिगड़ी तो उन्हें बाहर निकाल कर नशे का ओवर डोज इंजेक्शन दे दिया, इसके बाद आशिक सऊद ने दोनों बच्चों को जिंदा ही गंगनहर में फेंक दिया ,इलाके के सीओ अमित ने बताया कि निशा बेग व सऊद ने दोनों बच्चों की हत्या के लिए गंगनगर में फेंका था ,पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों मे गुस्सा है लोगों ने सऊद के घर पर हमला भी किया ,हालांकि पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया है पुलिस ने कहा की हत्याकांड का खुलासा किया गया है आरोपियों को कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा