अयोध्या : मामला जनपद के अयोध्या धाम स्थित धर्मनगरी के मोहल्ला कैथाना बरवारी टोला थाना-राम जन्मभूमि के पीछे स्थित भूमि का है मोहल्लावासियों का आरोप है कि पीपल के पेड़ जिसकी धार्मिक मान्यता है कुछ लोगों द्वारा कूड़े के अम्बार लगाकर गंदगी फैलाई जाती है जिससे आम जनमानस का रहना दूभर हो गया है कूडे व गंदगी से तरह-तरह के संक्रामक बीमारियों का प्रकोप फैल जाता है मोहल्लेवासियों ने The Journalist को बताया कि बृहस्पति कुण्ड के सफाई कर्मचारी नगर निगम अयोध्या से आता है तो कुछ अराजक तत्व गाड़ी में कूड़ा नही डालते है और ना ही सफाई कर्मचारी को कूड़ा नही देते है, कर्मचारी को डाटकर भगा देते है और उसके साथ अभद्रता करते है जहाँ एक तरफ रामपथ मार्ग को स्वच्छता मिशन योजना के अन्तर्गत स्वच्छ करने का अभियान चलाया जा रहा है और सरकार द्वारा करोड़ो रुपये खर्च किये जा रहे हैं वही वृहस्पति कुण्ड मोहल्ला-कैथाना में अराजक तत्व अयोध्या स्वच्छता मिशन योजना को फेल कर रहे है
कूड़े के ढेर लगाकर नगर निगम अयोध्या द्वारा बनाये गये आर.सी.सी. सड़क को पाट दिया गया है ,राम पथ मार्ग चौड़ीकरण का दायरे में होने के बावजूद जो भूमि नजूल सरकार की है कूड़े के अम्बार लगाकर उसका अस्तित्व ही खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, मोहल्ले के जागरुक नागरिको को प्रार्थना पत्र देकर मामले पर आवश्यक कार्यवाही करके नजूल भूमि को खाली कराकर राम पथ मार्ग का चौड़ीकरण करके भक्ति मार्ग अयोध्या धाम में सम्मलित करने और अराजक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की गई है