अयोध्या: आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रविवार आज दिनांक 22 जनवरी 2023 को जनपद की सभी पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ।कुल पीएचसी- 34। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आम जन को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और आरोग्य मेले का सफल संचालन संपन्न हुआ, मेले के सफल संचालन, कोविड टीकाकरण के साथ साथ बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को हासिल किए जाने हेतु सीएचसी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को परखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने सीएचसी सोहावल और पीएचसी मुबारकगंज का भ्रमण किया साथ ही विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा भी सीएचसी और पीएचसी का भ्रमण किया गया
जनपद अयोध्या की सभी पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा इलाज एवम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए लोगों का ईलाज किया गया और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की गई ,मेले में कुल चिकित्सक_ 81,पैरामेडिकल_ 264 द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। मेले में पुरुष मरीज 597,महिला मरीज 539, बच्चे 211 द्वारा अपना उपचार लाभ प्राप्त किया गया। मेले में आयुष्मान कार्ड बने 10,हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीज 507,कोविड टेस्ट 126 पॉजिटिव 0,आंख के मरीज 4,लिवर के मरीज 26,बुखार के मरीज 62,सांस के मरीज 38,पेट के मरीज 103,शुगर के मरीज 60,चर्म रोग के मरीज 100,
टीबी के सस्पेक्टेड मरीज 3, एनीमिया के 22,उच्च रक्तचाप के 13,प्रसव पूर्व जांच 55,
कुपोषित चिन्हित एवम ईलाज 0,रेफर 19,मलेरिया जांच 12
पॉजिटिव कोई नहीं।