नही रुक रही स्टंपों की कालाबाजारी, प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है गोरखधंधा

Thejournalist
0

 अयोध्या :जनपद मे स्टंपों की काला बाजारी  पर कोई रोक लगती दिख नही रही है तहसील, कचहरी कंपाउंड और रजिस्ट्री कार्यालय मे मनमाने ढंग से स्टाम्प बेचे जा रहे है स्टांप, लेकिन प्रशासन के सिर पर जूँ तक नही रेंग रही है जबकि तहसील मे उपजिलाधिकारी और कलेक्ट्रेट परिसर मे ही जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय हैं पूरे कलेक्ट्रेट परिसर मे रजिस्ट्री कार्यालय के पास सरकार द्वारा नियोजित एक ही काउंटर है उसका भी 2 दिनों से प्रिंटर खराब है, जिससे स्टंपों की काला बाजारी खुले आम हो रही है 10 रूपये का ई स्टांप 30 रुपये  व ऑफलाइन वाला स्टाम्प 50 रुपये तक मे बिक रहा है जिससे आम जन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,

 लगातार अखबारों के प्रकाशन के बाद भी प्रशासन कुंभकरण की नीद सो रहा है, अधिकारियो द्वारा लगातार दावे किये जाते है कि स्टांप की कोई कमी जिले मे नही है लेकिन उनके पास इस सवाल का जवाब नही कि स्टांप दुगनी कीमत से भी महंगे क्यों बेचे जा रहे हैं? और सरकार द्वारा अधिकृत काउंटरों की कमी क्यों है? सरकार द्वारा अधिकृत काउंटरों की संख्या और नियमित समय 2 बजे दोपहर को बढ़ाया क्यो नही जा रहा है? 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();