घूमन्तू चोरो का गिरोह गिरफ्तार, गिरोह के 6 सदस्यों से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

Thejournalist
0

 अयोध्या : रूदौली थाना क्षेत्र के परी माता मंदिर खैरनपुर मे पुलिस के अनुसार जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भेलसर ओवर ब्रिज के पास लखनऊ की तरफ दो पुरुष और चार महिलाएं खडे है जिनके पास चोरी के काफी मोबाइल व लैपटाप है जो कही जाने के लिये वाहन का इन्तजार कर रहे है 

चोर, साजिश, ठगी, अपराध, गिरोह, उत्तर प्रदेश, अयोध्या


भेलसर हाइवे ओवरब्रिज के पश्चिमी छोर किनारे ढलान से करीब 10 कदम आगे लखनऊ की तरफ समय करीब 06.15 बजे पकड लिया गया । नाम पता पूछने पर 1.सरवानन पुत्र भास्करन निवासी मकान नं0 81 गली नं0 7 नवलपट्टू रोड थाना थिरुवरुम्बर जनपद स्ट्रीची (तमिलनाडु), 2.कुमार पुत्र रामय्या नायडू निवासी ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट कंरंजी खुर्द तालुक थाना नवापुर जनपद नंदुरवार ( महाराष्ट्र), 3.मारियांमा पत्नी मारिमातू नायडू निवासी ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट कंरंजीखुर्द तालुक थाना नवापुर जनपद नंदुरवार ( महाराष्ट्र), 4. नंदिनी पत्नी काली पुत्री राजू उर्फ तराना नायडू निवासी ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट कंरंजी खुर्द तालुक थाना नवापुर जनपद नंदुरवार ( महाराष्ट्र), 5. आलमेल पत्नी तराना उर्फ राजू निवासी ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट कंरंजी खुर्द तालुक थाना नवापुर जनपद नंदुरवार ( महाराष्ट्र) तथा 6. उलगम्मा पत्नी स्व0 परमशिवा निवासी ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट कंरंजी खुर्द तालुक थाना नवापुर जनपद नंदुरवार ( महाराष्ट्र) बतायी जामा तालाशी लिया गया तो इनके पास से 68 हजार रुपया नगद ,04 अदद लैपटाप , 46 अदद मोबाईल व सफेद धातू व पीली धातू के जेवरात व नए कपङे बरामद हुआ । उक्त सभी का  एक अन्तर्राज्यीय गिरोह है इनके द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड , ट्रेन / बस तथा  मन्दिर-मेलों और बारात घरो में  दिन - रात  रैकी कर ब्यक्तियो और दुकानो को चिन्हित कर लेते हैं। रात्रि के समय दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करते है तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में व्यक्तियों के साथ मेल -जोल बढ़ाकर उनके खाने पीने के सामान मे नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देते हैं और उनके बेहोश हो जाने पर उनका सामान चोरी कर लेते है । सामानों मे मोबाइल रुपया जेवर कपडे व कीमती चीजों को निकाल कर शेष सामान नदी, नाले या सुनसान जगह में फेंक देते हैं तथा रोड के किनारे, पार्किगं व अन्य जगहो पर  खड़ी गाङियो का शीशा या गेट खुला होने पर कार से सामान चुराकर तुरन्त अपने गिरोह के पुरुष और महिलायें को दे देते हैं ताकि कोई शक न करे तथा पूछ- ताछ की स्थिति आने पर बताते है बाहर से अयोध्या दर्शन करने आए है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();