दिल्ली : देश की सबसे बड़ी साइबर खबर के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्लब हाउस के लाखों उपभोक्ताओं की जानकारी का गलत फायदा हैकरों द्वारा उठाया जा सकता है Facebook , LinkedIn के बाद अब क्लब हाउस का डेटा हैकरों ने चुुरा लिया है जिससे वो लोगों को फ़िसिग के जाल में फॅसा सकते हैं और बड़ी संख्या में लोग इनका निशाना बन सकते हैं सिर्फ़ यही नही लोगों के पासवर्ड और उनकी पहचान को बदलने को कोशिश भी की जा सकती है जानकारी के अनुसार लगभग 13 करोड़ यूजर्स की जानकारी हैकरों के पास पहुंच गई है जिसमे उपयोग कर्ताओं के यूजर ID , फ़ोटो , QR कोड , ट्विटर ,फेसबुक इंस्टाग्राम ID के पासवर्ड , फोन नंबर और Gमेल ID भी शामिल हैं क्लब हाउस APP भारत मे भी 2020 से काफ़ी सक्रिय है और भारतीय यूजर्स के डेटा लीक होने के खतरे से इंकार नही किया जा सकता हैै
![]() |
चित्र साभार ~ Google.com |
हैकर्स कर सकते हैं जानकारी का ग़लत उपयोग
जानकारी के अनुसार हैकर्स द्वारा चुराई गयी जानकारी में कोई कानूनी दस्तावेज ,क्रेडिट कॉर्ड , डेबिट और नेट बैंकिंग के पासवर्ड शामिल नहीं हैं हालांकि क्लब हाउस की तरफ़ से अभी कोई प्रतिक्रिया नही मिली है कि उपभोक्ताओं की संख्या कितनी है या उनकी कितनी जानकारी लीक हुई है हालांकि चेतावनी जारी की गई है कि app का उपयोग करने वाले अपने पासवर्ड बदल लें और जिन लोगों को नही जानते हैं उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट से बचें
इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn ) के करोड़ों यूजर्स की जानकारी हैकरों के हाथ लग चुकी है साइबर क्राइम विशेषज्ञों के अनुसार हैकर्स जानकारी का दुरुपयोग कर व्यपारियों की कंपनियों , राजनेताओं को निशाना बना सकते हैं
हालांकि अन्य उपभोक्ताओं के अकाउंट का उपयोग किसी अन्य को निशाना बनाने के लिए कर सकते हैं