बवाना : बहुचर्चित नीतू हत्याकांड में पीड़ित परिवार की बेटी के साथ भरोसे का भी कत्ल हुआ है. लाइक खान उर्फ़ लईक के मुस्लिम होने के बावजूद नीतू के परिवार ने उसे अपने घर में रहने दिया. नीतू के पिता उसे अपना बड़ा बेटा मानते थे लेकिन लाइक खान ने उसी परिवार से उनकी खुशियां छीन लीं. आज नीतू का परिवार कह रहा है कि हमने उसे बेटे की तरह रखा हमें नहीं पता था कि हमारे साथ वह इतना बड़ा विश्वासघात करेगा
बवाना औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करने के दौरान करीब दो साल पहले लाइक खान की मुलाकात नीतू के परिजन से हुई थी. वहीं पर नीतू की सहेली भी रहती थी. लाइक खान सहेली के घर जाता था. नीतू और लाइक की मुलाकात सहेली के घर पर हुई थी. बताया जा रहा है कि लाइक खान कुछ दिनों में ही नीतू के परिजनों से घुलमिल गया था. सभी लोग उसपर बहुत विश्वास करने लग गए थे. इसका इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब लाइक के पास रहने के लिए घर नहीं था, तब इसी परिवार ने उसे अपने घर पर रहने दिया था
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
लाइक कई दिनों तक पीड़ित परिवार के घर पर रह कर काम पर जाता था. अपनी बड़ी बेटी को खोने वाले दुर्गेश ने कहा कि लाइक को हमने बेटे की तरह माना, लेकिन यह नहीं पता था कि वह हमारे साथ इतना बड़ा विश्वासघात करने वाला है. नीतू के भाई कौशल ने बताया कि लाइक ने बहन को शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी फोन पर दी थी। वारदात वाले दिन यानि शुक्रवार को नीतू ने मां को धमकी वाली बात बताई थी, लेकिन अंदाजा नहीं था कि वह उसी दिन नीतू की हत्या कर देगा. लोगों का कहना है कि जिस के साथ परिवार इतने दिन से भरोसा किए हुए था, उसी ने जिंदगी में न भूलने वाला गम दिया है.
क्या है पूरा मामला , नाबालिग लड़की को एकतरफा चाहत में मार डाला
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे सूचना मिली कि बेगमपुर के भरत व्यास इलाके में एक घर के अंदर लड़की लहूलुहान अवस्था में मिली है, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की का नाम नीतू था, जिसकी उम्र 17 साल थी और वह 11वीं कक्षा की छात्र थी. लड़की के माता-पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं, परिवार में एक छोटा भाई भी है. पुलिस का कहना है कि लड़की के परिजनों से पूछताछ में मालूम हुआ कि उनके घर पर लायक खान नामक एक लड़के का आना जाना था. लायक एक फैक्ट्री में काम करता है और बवाना में रहता है. लड़की का परिवार भी पहले बवाना इलाके में ही रहता था, लेकिन कुछ समय पहले परिवार बेगमपुर के भरत विहार इलाके में शिफ्ट हो गया था. नीतू बवाना में ही स्थित स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी
नीतू की मां रानी का कहना है कि वह और उनके पति शुक्रवार सुबह फैक्ट्री काम पर चले गए थे. नीतू कल स्कूल गई थी. दोपहर में उसका फोन भी मेरे पास आया था, वह बोल रही थी कि आज लायक ने बहुत हंगामा कर दिया. फिर उसने कहा कि जब तुम घर आओगी तो बताऊंगी. रानी का कहना है कि कुछ समय पहले ही नीतू ने बताया था कि लायक ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया है, लेकिन नीतू ने उसे स्पष्ट मना कर दिया कि हमारे धर्म अलग हैं. शादी नहीं हो सकती.