अयोध्या : हिन्दू संगठन ' भगवा फोर्स ' ने शनिवार 27 फ़रवरी को अयोध्या के मणिराम दास छावनी मे स्थित संत तुलसीदास प्राकृतिक योग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय में ' हिंदू हुँकार सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत और भगवा फोर्स के कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने कहा ' देश भर में हिंदुओं के सैकड़ों संगठन हैं किंतु आज भी उनकी स्थिति दयनीय है राजनीतिक पार्टियों के लिए वह सिर्फ वोटबैंक बनकर रह रहे हैं कोंग्रेस और प्रदेश की कई जातिवादी पार्टियों ने लगातार तुष्टिकरण की राजनीति में हिन्दू समाज को तोड़ने का प्रयास किया जिसका नतीजा यह है कि हिंदुओं पर हो रहे लगातार अपराध और शोषण के खिलाफ हिंदू एकता नही दिख पा रही है
जिला प्रभारी महर्षि पांडेय ने अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में लव जिहाद के जरिए विशेष समुदायों द्वारा (फर्जी नाम रखकर धोखे से ) हिंदू लड़कियों और महिलाओं को फसाकर देहव्यापार , मानव तस्करी , शारिरिक शोषण और धर्मपरिवर्तन कर हिंदुओ पर लगातार आघात किया जा रहा है जिस देश मे महिलाओं को देवी की तरह पूजा जाता है वहाँ उनके साथ साजिशन घृणित अपराध किये जा रहे हैं जिन्हें रोकना आवश्यक है ताकि महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रह सके , विशेष समुदाय द्वारा लगातार (लैंड जिहाद ) जमीनी जिहाद भी जारी है देश मे रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड , मंदिरों के बगल सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उन पर फ़र्जी मजारें बनाकर देश भर में जमीनों पर कब्ज़े की अंतरराष्ट्रीय साजिश भी हो रही है जिसके लिए हिन्दू समाज को एकत्र होकर खुद को विदेशी आक्रमणकारी बाबर और तुगलक का वंशज बताने वाले इन मानवता विरोधीयो को रोकना होगा
ने अपने जन सम्बोधन में कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा लगातार देश मे लगातार धर्मपरिवर्तन का कार्य हो रहा है वेटिकन सिटी से अरबों रुपए लगातार भारत मे धर्मपरिवर्तन के लिए आते हैं सरकार उन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नही कर सकी है मिशनरी अपने पास्टरो ( प्रचारक ) को लाखों रुपये देती है जिन लोगों का धर्मपरिवर्तन किया जाता है उनके नाम नही बदले जाते ताकि वह अपने हिन्दू नामों के साथ ईसाई मिशनरी का प्रचार करें हिन्दू मंदिरों में मसीह की मूर्तियां लगाई जाती हैं मंदिरो के बाहर मसीह की फ़ोटो लगी ताबीज , पोस्टर बेचे जाते हैं , धोखा देने के लिए बाइबिल को हिंदू धर्म ग्रथों गीता , रामायण का कवर लगाया मुफ्त में गरीबों और पिछड़े इलाकों में मुफ्त बाँटा जा रहा है
ऐसी हिन्दू विरोधी गतिविधियों के लिए हर हिन्दू को जाति के आधार पर ना बॅट कर सनातन धर्म की एकता के लिए आगे आने की आवश्यकता है
राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत पाण्डेय भगवा फोर्स ने सम्मेलन में आये जन सैलाब से आवाह्न किया कि अगर हिन्दू समाज के खिलाफ को अन्याय होता है तो भगवा फोर्स उसे अन्याय से बचाने के लिए तन मन धन और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार उसकी सहायता करने का प्रयास करेंगे साथ ही यह अनुरोध किया कि सभी हिन्दू भाई अपने आसपास किसी हिन्दू भाई के साथ अन्याय हो तो अपनी आवाज़ उठाये और अपने नजदीकी भगवा फोर्स के क्षेत्रीय कार्यालय से सम्पर्क करें